Commerce

Okkf.kT; ladk;

शासकीय महाविद्यालय dksrjh की स्थापना सन 2012 में की गई. महाविद्यालय ग्रामीण क्षेत्र में होने के कारण और विषय की जानकारी के अभाव में पहले बहुत कम बच्चे वाणिज्य विषय का  अध्ययन किया करते थे । स्थापना के प्रारंभिक वर्षों में यहां अतिथि शिक्षकों के द्वारा अध्यापन का कार्य कराया जाता था 2017 में महाविद्यालय में नियमित अध्यापकों की नियुक्ति की गई जिससे परीक्षा परिणाम बेहतर हुआ और छात्रों का रुझान इस विषय के प्रति बढ़ता गया । जैसे-जैसे उनको वाणिज्य विषय के व्यवसायिक क्षेत्र के बारे में  जानकारी होती गई]  इस विषय के प्रति ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं में रुझान बढ़ता गया । प्रारंभ में जहां कम छात्र थे लेकिन धीरे-धीरे अब छात्रों की संख्या में वृद्धि हो रही है ग्रामीण क्षेत्रों में व्यवसाय करने के तौर-तरीकों का भी ज्ञान और उसके संबंधित जितने भी क्षेत्र हैं उसका ज्ञान अर्जन करना इस विषय का एक मुख्य उद्देश्य के साथ साथ व्यवसाय के प्रति रुचि उत्पन्न होना स्वाभाविक प्रक्रिया है । और उनके विश्वास मैं खरा उतरना महाविद्यालय का प्रथम कर्तव्य है । साथ ही अन्य सहायक गतिविधियों के तहत उनको व्यापार के नए-नए विचारों से अवगत कराना  यहां के प्राध्यापकों का प्रमुख कर्तव्य है ।